गुरु पूर्णिमा

क्या है आखिर गुरु पूर्णिमा का महत्व ?

गुरु का भारतीय सभ्यता में विशेष महत्व है। गुरु व्यक्ति को सही दिशा में ले जाने का कार्य करते हैं। गुरु की कृपा से ही व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त करता है। गुरुओं के सम्मान में आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है। 

more

फेमस पावरफुल गायत्री मंत्र:- ॐ भूर् भुवः सुवः । तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो॑ देवस्यधीमहि । धियो यो नः

फेमस पावरफुल गायत्री मंत्र १०८ टाइम्स | गायत्री मंत्र | ओम भूर भुवा स्वाहा ‘गायत्री’ एक छन्द भी है जो ऋग्वेद के सात प्रसिद्ध छंदों में एक है। इन सात छंदों के नाम हैं- गायत्री, उष्णिक्, अनुष्टुप्, बृहती, विराट, त्रिष्टुप् और जगती। गायत्री छन्द में आठ-आठ अक्षरों के तीन चरण होते हैं। ऋग्वेद के मंत्रों में त्रिष्टुप् को छोड़कर सबसे अधिक संख्या गायत्री छंदों की है। गायत्री के तीन पद होते हैं (त्रिपदा वै गायत्री)। अतएव जब छंद या वाक के रूप में सृष्टि के प्रतीक की कल्पना की जाने लगी तब इस विश्व को त्रिपदा गायत्री का स्वरूप माना गया। जब गायत्री के रूप में जीवन की प्रतीकात्मक व्याख्या होने लगी तब गायत्री छंद की बढ़ती हुई महिता के अनुरूप विशेष मंत्र की रचना हुई, जो इस प्रकार है:

ॐ भूर् भुवः सुवः । तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो॑ देवस्यधीमहि । धियो यो नः प्रचोदयात् ॥

more

http://mukkur.gainstars.in/wp/%e0%a4%ab%e0%a5%87%e0%a4%ae%e0%a4%b8-%e0%a4%aa%e0%a4%be%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%ab%e0%a5%81%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4/

Enjoy Life

Good for me

GainStars

🌴➰इस मैसेज को गौर से दो बार पढे!➰🌴

➰जिस दिन हमारी मौत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रह जाता है।➰

➰जब हम जिंदा होते हैं, तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।➰

➰जब हम चले जाते है, तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।➰

➰एक चीनी बादशाह की मौत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा, मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ, अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।➰

    ➰सीख?➰

ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।

• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का…

View original post 377 more words

Enjoy Life

🌴➰इस मैसेज को गौर से दो बार पढे!➰🌴

➰जिस दिन हमारी मौत होती है, हमारा पैसा बैंक में ही रह जाता है।➰

➰जब हम जिंदा होते हैं, तो हमें लगता है कि हमारे पास खच॔ करने को पया॔प्त धन नहीं है।➰

➰जब हम चले जाते है, तब भी बहुत सा धन बिना खच॔ हुये बच जाता है।➰

➰एक चीनी बादशाह की मौत हुई। वो अपनी विधवा के लिये बैंक में 1.9 मिलियन डालर छोड़ कर गया। विधवा ने जवान नोकर से शादी कर ली। उस नोकर ने कहा, मैं हमेशा सोचता था कि मैं अपने मालिक के लिये काम करता हूँ, अब समझ आया कि वो हमेशा मेरे लिये काम करता था।➰

    ➰सीख?➰

ज्यादा जरूरी है कि अधिक धन अज॔न कि बजाय अधिक जिया जाय।

• अच्छे व स्वस्थ शरीर के लिये प्रयास करिये।
• मँहगे फोन के 70% फंक्शन अनोपयोगी रहते है।
• मँहगी कार की 70% गति का उपयोग नहीं हो पाता।
• आलीशान मकानो का 70% हिस्सा खाली रहता है।
• पूरी अलमारी के 70% कपड़े पड़े रहते हैं।
• पुरी जिंदगी की कमाई का 70% दूसरो के उपयोग के लिये छूट जाता है।
• 70% गुणो का उपयोग नहीं हो पाता।

➰तो 30% का पूण॔ उपयोग कैसे हो!➰

• स्वस्थ होने पर भी निरंतर चेक-अप करायें।
• प्यासे न होने पर भी अधिक पानी पियें।
• जब भी संभव हो, अपना अहं त्यागें ।
• शक्तिशाली होने पर भी सरल रहेँ।
• धनी न होने पर भी परिपूण॔ रहें।

➰बेहतर जीवन जीयें!➰
☘🍃☘🍃☘🍃☘

काबू में रखें – प्रार्थना के वक़्त अपने दिल को!
काबू में रखें – खाना खाते समय पेट को!
काबू में रखें – किसी के घर जाएं तो आँखों को!
काबू में रखें – महफिल मे जाएं तो जबान को!
काबू में रखें – पराया धन देखें तो लालच को!

   ☘🍃☘🍃☘🍃☘

भूल जाएं – अपनी नेकियों को!
भूल जाएं – दूसरों की गलतियों को!
भूल जाएं – अतीत के कड़वे संस्मरणों को!

   ☘🍃☘🍃☘🍃☘

छोड दें – दूसरों को नीचा दिखाना!
छोड दें – दूसरों की सफलता से जलना!
छोड दें – दूसरों के धन की चाह रखना!
छोड दें – दूसरों की चुगली करना!
छोड दें – दूसरों की सफलता पर दुखी होना!

   ☘🍃☘🍃☘🍃☘

यदि आपके फ्रिज में खाना है, बदन पर कपड़े हैं, घर के ऊपर छत है और सोने के लिये जगह है, तो दुनिया के 75% लोगों से ज्यादा धनी हैं।

यदि आपके पर्स में पैसे हैं और आप कुछ बदलाव के लिये कही भी जा सकते हैं जहाँ आप जाना चाहते हैं, तो आप दुनिया के 18% धनी लोगों में शामिल हैं।

यदि आप आज पूर्णतः स्वस्थ होकर जीवित हैं, तो आप उन लाखों लोगों की तुलना में खुशनसीब हैं जो इस हफ्ते जी भी न पायें।

जीवन के मायने दुःखों की शिकायत करने में नहीं हैं, बल्कि हमारे निर्माता को धन्यवाद करने के अन्य हजारों कारणों में है!

यदि आप मैसेज को वाकइ पढ़ सकते हैं, और समझ सकते हैं, तो आप उन करोड़ों लोगों में खुशनसीब हैं जो देख नहीं सकते और पढ़ नहीं सकते।

अगर आपको यह सन्देश बार बार मिले, तो परेशान होने की बजाय आपको खुश होना चाहिए!

🌴➰धन्यवाद…➰🌴

➰मैंने भेज दिया, अब आपकी बारी है।➰
.

💫☘💫☘💫☘💫☘💫

  🌴➰Eɴᴊᴏʏ EᴠᴇʀʏᴅᴀY➰🌴

                       
➰Iᴛ’s OuR Lɪғᴇ….🤷🏼‍♂➰

“ॐ” के उच्चारण के 11 शारीरिक लाभ

॥ ॐ ॥

“ॐ” के उच्चारण के 11 शारीरिक लाभ:

ॐ ओउम् तीन अक्षरों से बना है। जिनमें है क्रमशः अ उ म्।
“अ” का अर्थ है उत्पन्न होना,
“उ” का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास,
“म” का मतलब है मौन हो जाना अर्थात् “ब्रह्मलीन” हो जाना।
ॐ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है।
ॐ का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है।

ॐ का उच्चारण कैसे स्वास्थ्यवर्द्धक और आरोग्य के लिए मार्ग प्रशस्त करता है।

उच्चारण की विधि

प्रातः उठकर पवित्र होकर ओंकार ध्वनि का उच्चारण करें।
ॐ का उच्चारण पद्मासन, अर्धपद्मासन, सुखासन, वज्रासन में बैठकर कर सकते हैं।
इसका उच्चारण 5, 7, 10, 21 बार अपने समयानुसार कर सकते हैं। ॐ जोर से बोल सकते हैं, धीरे-धीरे बोल सकते हैं। ॐ जप माला से भी कर सकते हैं।

01) ॐ और थायराॅयडः ॐ का उच्चारण करने से गले में कंपन पैदा होती है जो थायरायड ग्रंथि पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

02) ॐ और घबराहटः- अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ॐ के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं।

03) ॐ और तनावः- यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है, अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है।

04) ॐ और खून का प्रवाहः- यह हृदय और ख़ून के प्रवाह को संतुलित रखता है।

5) ॐ और पाचनः- ॐ के उच्चारण से पाचन शक्ति तेज़ होती है।

06) ॐ लाए स्फूर्तिः- इससे शरीर में फिर से युवावस्था वाली स्फूर्ति का संचार होता है।

07) ॐ और थकान:- थकान से बचाने के लिए इससे उत्तम उपाय कुछ और नहीं।

08) ॐ और नींदः- नींद न आने की समस्या इससे कुछ ही समय में दूर हो जाती है। रात को सोते समय नींद आने तक मन में इसको करने से निश्चिंत नींद आएगी।

09) ॐ और फेफड़े:- कुछ विशेष प्राणायाम के साथ इसे करने से फेफड़ों में मज़बूती आती है।

10) ॐ और रीढ़ की हड्डी:- ॐ के पहले शब्द का उच्चारण करने से कंपन पैदा होती है। इन कंपन से रीढ़ की हड्डी प्रभावित होती है और इसकी क्षमता बढ़ जाती है।

11) ॐ दूर करे तनावः- ॐ का उच्चारण करने से पूरा शरीर तनाव-रहित हो जाता है।

आशा है आप अब कुछ समय जरुर ॐ का उच्चारण करेंगे। साथ ही साथ इसे उन लोगों तक भी जरूर पहुंचायेगे जिनकी आपको फिक्र है।
अपना ख्याल रखिये, खुश रहें।

https://www.youtube.com/playlist?list=PLb3Y42_SJDw4omavqoBbfCNKwba_4aOF8

    __  हरि ॐ ___

Introduction to basic programming concepts

Today

We will learn about the basics of programming concepts. The concepts can be cleared by many approaches like learning by doing, by answering questions and many other philosophical methods of understanding.

The very first question that comes to mind is :

Q1) What is a Programming?

The answer is very easy:

Programming is instructing the computer by means of a programming language to perform certain tasks for your desired output.

The next question that comes to mind is:

Q2) List of programming languages.

Although there are many programming languages that can be learned and used, few of them that are mostly learned and liked by all are:  C/C++, Java, Python, PHP, Javascript

महापर्व होली

प्रेम व भाईचारे के प्रतीक हमारे सांस्कृतिक महापर्व होली के शुभ अवसर पर आपको सह-परिवार हार्दिक शुभकामनाएं , रंगों का यह त्यौहार हम सबके जीवन में खुशियों के सारे रंग लेकर आए । परमपिता परमेश्वर हम सभी को खुशहाल , स्वस्थ और श्रेष्ठ बनाए रखे।